-->

International Dog Day 2022 | इंटरनेशनल डॉग दिवस क्यों मनाया जाता है ?

आज के समय में एक डॉग पलना किसको नहीं पसंद डॉग्स होते ही इतने क्यूट और वफादार है। ऐसे में इन डॉग्स के लिए भी हमें एक इंटरनेशनल डॉग डे ( international dog day ) मनाते है। इंटरनेशनल डॉग डे हर साल २६ अगस्त को मनाया जाता है। सबसे पहले इसे 26 अगस्त 2004 को मनाया गया था और तब से अभी तक हम इसे मानते आ रहे है।

इंटरनेशनल डॉग दिवस डॉग्स का महत्व समझने के लिए मनाया जाता है।

International dog day

इंटरनेशनल डॉग दिवस क्यों मनाया जाता है ?

जब भी हम किसी दिवस को मानते है तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है जैसे की गांधी जयंती के दिन हम गांधी जी के विचारो को अपने जीवन में अपनाने के लिए मानते है और भी कई कारण है। वैसे ही हम इंटरनेशनल डॉग डे पर लोगो को डॉग्स के प्रति जागरूक करने और उनकी देखभाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मानते है। 

इंसानो की तरह ही डॉग्स की भी फीलिंग्स होती है वो भी प्यार की भाषा समझते है। डॉग्स और इंसानो का नाता काफी पुराने समय से चला आ रहा है जब आदिमाव ने जीना सीखा था तब से ही उन्होंने डॉग्स को अपनाना सुरु कर दिया था क्योकि वो शिकार में हेल्प करते थे और मनुष्य उनको इसके बदले खाना और रहने की जगह देते थे और दोनों एक दूसरे की सुरक्षा करते थे। 

Also Read

आज के समय में भी कुछ नहीं बदला है हम अपने पालतू डॉग्स को बहुत प्यार करते है और हमें करना भी चाहिए क्योकि जितना प्यार हम डॉग्स से करते है उससे ज्यादा प्यार वो हमें देते है और आपको ऐसे कई साबुत मिल जाएंगे। 

इंटरनेशनल डॉग डे पर हमें क्या करना चाहिए 

आज का दिन हमें अपने पेट्स के साथ बड़े प्यार से मानना चाहिए हमें उनके साथ खेलना चाइये क्योकि डॉग्स को खेलना काफी पसंद है और आपके घर में डॉग्स है तो आप ये अच्छी तरह से समझते होंगे। हमें अपने डॉग्स के साथ साथ हमारी कॉलोनी, गली में रहने वाले स्ट्रे डॉग्स का भी ख़याल रखना चाहिए क्योकि ये हमसे बिना कुछ मांगे हमें बहुत सी चीजों से प्रोटेक्ट करते है।

आज एक दिन आपके आपके डॉग को खुश करने के लिए उनके पसंद की चीजों बना सकते है और उनके पसंद की खाने के डिश उनके लिए मँगा सकते है जो उन्हें पसंद हो। इससे आपका डॉग बहुत खुश हो जाएगा। 

आप इस दिन अपने डॉग को एक अच्छी सी सैर पर ले जा सकते है जहा और भी लोग अपने डॉग्स को लेकर आये हो  इतने सरे डॉग्स देखकर भी आपके डॉग को अच्छा लगेगा।  

जैसे की जब आप सो रहे होते है तो आपके गली के डॉग्स आपकी रक्षा करते है कैसे पता है आपको। ये आपके मोहल्ले में आये अनजान व्यक्तियों से आपकी और खेलते समय आपके बच्चे की दोनों की रक्षा करते है। इनके रहते चोर आपके मोहल्ले में आने के बारे में दस बार सोचेगा। 

डॉग्स से जुडी कुछ अनोखी बाते। 

  1. कुत्ते अपनी जान से ज्यादा आपको प्यार करते है। 
  2. आपका डॉग आपकी गैर हाज़िरी में भी आपके घर को प्रोटेक्ट करता है। 
  3. डॉग्स की सुघने की समझता काफी होती है। 
  4. अगर डॉग्स खो जाए तो वो मोहल्ले में आपकी गंध सूंघकर आपको ढूंढ सकते है। 
  5. कुत्ते की आयु दस से लेकर पंद्रह साल तक होती है। 
  6. कुत्ते का दिमाग एक दो साल के छोटे बच्चे जितना होता है। 
  7. डॉग्स दुनिया के समझदार जीवो की गिनती में आते है। 
  8. कुत्तो का उपयोग पहड़ि इलाको में भेड़ बकरियों को चराने और उनकी देखभाल के लिए होता है। 
  9. कुत्तो का उपयोग आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भी किया जाता है और कुत्ते ये काम काफी बखूबी से निभाते है। 


भारत के प्रमुख डॉग ब्रीड (Popular Dog Breeds in India)

  • German Shepherd
  • Beagles
  • Boxer
  • Labrador रिट्रीवर
  • Great Dane
  • Rottweiler
  • pug 

International dog day 2021 quotes 

“Dogs have a way of finding the people who need them, and filling an emptiness we didn’t ever know we had.” – Thom Jones 

“A dog is the only thing on earth that loves you more than he loves himself.”– Josh Billings 

“The bond with a true dog is as lasting as the ties of this earth will ever be.” – Konrad Lorenz 

“Dogs’ lives are too short. Their only fault, really.” – Agnes Sligh Turnbull

Tags :

  • international dog day
  • international dog day 2022
  • international dog day quotes
  • international dog day date
  • international dog day 2021 date in india
  • international dog day 2022 date in india
  • today is international dog day
  • international dog day 2022
  • quotes on international dog day


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने