-->

Best 8 Youtube Channel For Class 10th In Hindi

Best youtube channel for class 10th in 2022

बहुत सारे बच्चों के लिए 10th कि पढ़ाई करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वो समझ नहीं पाते है है कि हमे 10th कि पढ़ाई कैसे करना है ? या उनको पता तो है पर उन्हें टॉपिक समझने में परेशानी होती है तो ऐसे बच्चों के लिए हम ढूंढके लाए है Best youtube channel for class 10th

Best youtube channel for class 10th

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जो बेस्ट यूट्यूब चैनल खोजे है दसवीं कक्षा के लिए उनको आपके साथ शेयर करने जा रहे है । इन चैनल से आप अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से पढ़ने के तरीके सीख जाएंगे तथा को टॉपिक आपको बहुत मुश्किल लगते है उन्हे भी आप समझ पाओगे ।

अगर देखा जाए तो बहुत से यूट्यूब चैनल आपको पढ़ाई कि सामग्री देते है चाहे विडियोज के रूप में या फिर पीडीएफ फाइल्स के रूप में पर हम यह पर को चैनल दिखा रहे है वो केवल 9th और 10th के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे ।

सबसे पहले ये जान लेते हुए कि यूट्यूब से पढ़ाई करना बेस्ट क्यों है -

  • ये फ्री होते है आपको कोई पैसे देने कि जरुरत नहीं होती ।
  • इनसे बहुत आसानी से टॉपिक समझ आ जाते है ।
  • घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते है ।
  • पढ़ाई के साथ ही कई नई जानारियां मिलती है ।
  • जहा भी मौका मिले बस फोन निकाल के पढ़ सकते है।
  • ग्रुप स्टडी जैसे पढ़ाई से ध्यान नहीं हटता।
  • आपके ट्यूशन कि फीस बच जाती है और ट्यूशन से ज्यादा पड़ने को मिलता है ।
  • पढ़ने कि कोई लिमिट नहीं होती ।

अब इन सबके के बाद भी एक बहुत बड़ा फायदा यूट्यूब का ये है को जो स्टूडेंट आर्थिक रूप से कमजोर है वो भी पढ़ सकते है कोई पैसा देने कि जरुरत नहीं है । अब चलिए आपको बताते है बेस्ट यूट्यूब चैनल फॉर क्लास 10th

Best YouTube channel for class 10 all subjects


Edu Mantra 


पहला चैनल जो मै आपको सजेस्ट करूंगा वो है edu Mantra । Edu Mantra एक बहुत ही अच्छा चैनल है 10th क्लास के स्टूडेंट्स के लिए । इस चैनल मे एनसीईआरटी के साथ साथ बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है ।इस चैनल कि खास बात यह है कि इस चैनल पर आपको फिजिक्स (Physics) के बहुत अच्छे लेक्चर देखने को मिल जाते है । 

इस चैनल पर almost सभी subject को कवर किया जाता है और है ये चैनल टाइम के साथ साथ बहुत अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करता है । अगर आप भी 10th मे अच्छे मार्क्स लेना चाहते है तो भाई आपको ये चैनल बहुत पसंद आने वाला है ।

साथ ही इस चैनल पर आपको फ्री में pdf file भी मिल जाती है जिससे आप ऑफलाइन भी पढ़ सकते है । केवल इतना ही नहीं इस चैनल पर आपको study hacks, motivational video, Exam Prepration Tips और भी बहुत सी कैटेगरी मिल जाएंगी जो आपके बहुत काम कि है ।

चैनल लिंक - Edu Mantra

Dear sir 


इसी list मे हमारा अगला चैनल है dear sir । देखो भाई लोग आप अगर मुझसे पूछे तो मैं आपको मैथ के लिए यही चैनल सजेस्ट करूंगा क्योंकि आपको इस चैनल पे जो कंटेंट मिलता है यार वो टॉप लेवल का है ।साथ ही dear sir जिस तरह से टॉपिक समझते है अगर आप कि गणित बहुत ज्यादा weak भी है फिर भी आप समझ जाओगे ।

Dear sir भी बच्चों को एक पसंदीदा चैनल है यह पर भी आपको बिना बोर किए बहुत हो आसान तरीके से मुश्किल टॉपिक को समझाया जाता है । इस चैनल पर भी आपको स्टूडेंट्स के लिए कई टिप्स , परीक्षा कि तैयारी आदि पर वीडियो मिल जायेगे । तो इस चैनल को भी एक बार visit जरूर करे।

चैनल लिंक - Dear sir

Padh le 


एक तो यार आपको इनके नाम से ही पता चल गया होगा कि ये अपने चेनेल के नाम मे ही पढ़ ले लगाए है तो इनका कंटेंट तो अच्छा होगा ही । इनके चैनल पर आपको English का बेस्ट कंटेंट मिल जाएगा वो भी एनिमेटेड विडियोज के साथ ।

यहां पर भी almost सभी टॉपिक और सब्जेक्ट कवर किए जाते है इस चैनल कि खासियत इनका एनिमेटेड विडियोज है । इस चैनल पर विडियोज के साथ साथ पीडीएफ कंटेंट भी प्रोवाइड किया जाता है जिसमें questions , tips ,Notes और handwritten notes शामिल है । 

चैनल लिंक - Padh le 

Learn and share 


ये जो चैनल है ये खासकर 9th और 10th के लिए है ।यहां पे आपको 9th or 10th के लाइव क्लासेस(live classes) और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाएंगी वो भी हिंदी मीडियम मे ।

चैनल लिंक - learn and share

Also read

Mathematics Analysis 


इस चैनल मे आपको मैथ (गणित) से रिलेटेड सारे विडियोज (videos) मिल जाएंगे । ये चैनल भी NCERT par आधारित है और साथ ही इस चैनल पर आपको आपकी 10th कि मैथ की बुक के सारे चैप्टरों के questions और answer मिल जाएंगे ये चैनल भी हिंदी में वीडियो उपलब्ध कराता है । इस चैनल पर आपको हर चैप्टर कि एक अलग playlist मिल जाएगी जिससे आपको चैप्टर ढूंढने मे परेशान भी नहीं होना पड़ेगा ।

चैनल लिंक - Mathematics Analysis

Hindi Madhyam Ki Padhshala


इस चैनल कि खास बात यह है कि इस चैनल पर आपको क्लास 10th के सभी subject देखने को मिल जाएंगे ।यह चैनल भी आपको हिंदी में ही पढ़ाता है । यहां पर लाइव क्लासेस भी होते है जिसमे आप अपने जो भी डाउट्स है पूछ सकते है और ये सभी चैनल बिल्कुल फ्री है ।

चैनल लिंक - hindi madhyam Padhshala 

Wifi Study Solution (Exam player)


इस चैनल पर आपको सभी subject कि विडियोज मिल जाएंगी सभी चैप्टर की विडियोज भी series by मिल जाएंगी । ये चैनल बहुत सारे स्टूडेंट्स द्वारा पसंद भी किया जाता है ।

इस चैनल का नाम बदल कर Examplayer रख दिया गया है । इस चैनल पर टेस्ट भी लिए जाते है लाइव क्लासेस के द्वारा ।यहां पर आपको हर सब्जेक्ट पर वीडियो मिल जाएगा और उनकी एक वेबसाइट भी है जिसका नाम है "wifi Study Solution" आप इसे Google मे सर्च कर सकते है ।

चैनल लिंक - Examplayer 

Vedantu 


ये चैनल भी आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए इस चैनल पर आपको सभी subject मिल जाएंगे ।इस चैनल पर आपको जो टीचर मिलेंगे तो काफी बढ़िया तरीके से पढ़ाते है जिससे बच्चे बिल्कुल बोर नहीं होते ।
इस चैनल का उद्देश्य है कि सभी लोगो को शिक्षा मिले ।

इस चैनल पर अभिषेक सर द्वारा 10th के स्टूडेंट्स को जो फिजिक्स पढ़ाई जाती है वो लाजवाब है क्योंकि इनका पढ़ाई का तरीका ओरो से अलग है और साथ ही बीच बीच में थोड़ा मजाक भी कर लेते है ताकि बच्चे बोर ना हो।

चैनल लिंक - vedantu 

FAQ on Best Youtube Channels for Class 10 CBSE :

1) Best Youtube Channel for class 10th all subject ?
Ans: Examplayer

2) Best Youtube Channel for class 10th science in hindi ?
Ans: Hindi Madhyam Ki Padhshala

3) Best Youtube Channel For Class 10 CBSE physics ?
Ans: vedantu

4) Which is the best youtube channel for class 10th 2022 ?
Ans: Examplayer

5) Best Youtube Channel For Class 10 math ?
Ans: dear sir

6) Best math teacher for class 10th on YouTube ?
Ans: dear sir

7) Best Youtube Channel For Class 10 CBSE chemistry ?
Ans: magnet brain and vedantu 

Conclusion 


देखो यार हमने यहां जितने भी चैनल बताए है वो सभी अच्छे है पर यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे से उन्हें फ़ॉलो करते हुआ आपको आपके उपर भी काम करना होगा । तो उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट best youtube channel for class 10th पसंद आयी होगी और इसी तरह कि जनक्री के लिए हमे email द्वारा फ़ॉलो करे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने