Current Affairs of 20 November 2021 In Hindi
आज कि पोस्ट मे हम 20 नवंबर 2021 से जुड़े कुछ current affairs के प्रश्न व उत्तर साझा करेंगे । इस पोस्ट मे पीएम मोदी , लाइट कॉम्बैट हेलीॉप्टर, covid-19 एम्बेस्डर, आदि के प्रश्न व उत्तर देखेंगे ।
Current affairs 20 November 2021 |
Important current affairs of 20 November 2021
Daily current affairs हिंदी मे पढ़ने के लिए हमसे जुड़े और साथ ही हमरे इंस्टाग्राम को भी फ़ॉलो के ताकि देश दुनिया कि महत्वपर्ण खबरे आप तक पहुंचे सबसे पहले ।गवरनमेंट एग्जाम को क्रैक करने के लिए कुछ बेहतरीन प्रश्न नीचे दिए गए है ।
PM मोदी ने IAF को HAL का लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर सौंपा
प्रधान मंत्री मोदी ने औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना को HAL का लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौंपा। हेलीकॉप्टर को भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा भारतीय सेना के लिए स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
प्रश्न : 20 November को कौन सी जयंती मनाई जाती है ?
उत्तर : गुरु नानक देव जयंती
प्रश्न : सलमान खान’ को किस राज्य कि सरकार ने कोविड वैक्सीन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ?
उत्तर : महाराष्ट्र
प्रश्न : ICC अंडर 19 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी ?
उत्तर : वेस्टइंडीज
प्रश्न : भारत का पहला डिजिटल खाद्य संग्रहालय कहा लांच किया गया है ?
उत्तर : तमिलनाडु
प्रश्न : नवंबर 2021 मे किसके द्वारा कृषि कानून को हटाने कि घोषणा को गई है ?
उत्तर : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
प्रश्न : हाल ही में विनया टेनिस ओपन 2021 किसने जीता है ?
उत्तर : अलेक्सेंडर ज्वेरेव
प्रश्न : श्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर Ultra Mega Solar पार्क कि आधारशिला रखी ?
उत्तर : झांसी
प्रश्न : इंदिरा मैराथन का आयोजन कब किया गया ?
उत्तर : November 2021
प्रश्न : महाराष्ट्र सरकार ने किस अभिनेता को कोविड-19 वैक्सीन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ?
उत्तर : सलमान खान
प्रश्न : यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) किस सेक्टर से जुड़ा है?
उत्तर : दूर संचार
ऐसी ही daily current affairs और gk के लिए हमे email द्वारा subscribe करे।